एआरटीओ कार्यालय में दिया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश



जौनपुर । त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय परिसर में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी संदेश का प्रचार प्रसार परिसर में उपस्थित जनपद के विभिन्न वाहन डीलर, स्कूल प्रबन्धन तंत्र एवं प्रदूषण केन्द्र के उपस्थित प्रतिनिधियों के बीच किया गया। कार्यशाला को मुख्य रूप से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), जौनपुर यू0बी0 सिंह ने सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी प्रदान की गयी एवं अपील किया गया कि बिना हेलमेट के वाहन न चलाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे, नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें एवं सड़क सुरक्षा को जीवन शैली का भाग बनाये।
 इसके पश्चात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन),  एस0पी0 सिंह द्वारा समस्त प्रतिभागियों से यातायात नियमों के पालन का अपील किया गया। उक्त के पश्चात सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा भी सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी दी गयी। कार्यशाला में वरिष्ठ सहायक जय सिंह द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन पर बल दिया गया। कार्यशाला में विद्यालय में संचालित होने वाले वाहनों के लिए उ0प्र0 नियमावली 2019 की प्रतियाॅ बुकलेट के रूप में प्रदान की गयी। कार्यशाला में मुख्य रूप से कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उर्दू अनुवादक कुतुबुद्दीन एवं डी0वी0ए0 अजीत यादव के साथ परिवहन कार्यालय के समस्त कर्मी उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील