अस्थाई जेल से फरार एक मुजरिम गिरफ्तार दूसरा पुलिस पकड़ से है दूर, अपराधियों को ग्रिल काटने का औजार कैसे मिला है जांच का बिषय




जौनपुर।  थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित ग्राम पंचहटिया में स्थित प्रसाद इन्टरनेशनल कालेज को बनाये गये अस्थाई जेल से फरार हत्या का आरोपी अभियुक्त राजू चौहान पुत्र प्रभूलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया मजिस्ट्रेट ने फिर राजू को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 
बतादे बीते 18 /19 जून की रात्रि में पंचहटिया स्थित अस्थाई जेल से दो अपराधी जेल के खिड़की की ग्रील काट कर फरार हो गये थे जिसमें पुलिस ने एक अपराधी राजू को पकड़ लिया है। दूसरा मोनू गौतम अभी पुलिस पकड़ से दूर है । इसमें राजू हत्या का मुजरिम है तो मोनू मोटरसाइकिल चोर हैं। 
पुलिस भले ही फरार अपराधी को पकड़ कर जेल में बन्द कर दे लेकिन इस घटना ने एक सवाल तो खड़ा कर दिया है कि अस्थाई जेल में के खिड़की में लगी ग्रील लोहे की थी और बगैर लोहा काटने वाली आरी के ग्रील नहीं कट सकतीं थी। यहां पर यह तो साफ है कि जेल में बन्द बदमाशो को लोहा काटने वाली आरी किसने उपलब्ध कराया आरी अपराधियों के पास कैसे पहुंची। घटना की जांच में लगे अधिकारी बयान दिये हैं कि ग्रिल काट कर बदमाश रात्रि में फरार हुए हैं। 
 जेल की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी निश्चित रूप से शंकाओ के कटघरे में है क्या जांच अधिकारी इस बिन्दु पर जांच करेंगे या विभागीय कागजी बाजीगरी का खेल करते हुए पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही से परहेज कर लेगे। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई