युवा सपाइयों ने पूर्व मंत्री स्व. पारस नाथ जी सहित सपा जनो के मृत परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया



 जौनपुर।  समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि एवं लोहिया वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष डाँ रामकरन निर्मल व छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव जनपद  में स्व. पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री के घर  पहुंच कर उनके तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके बड़े बेटे लकी यादव से मिले ।  उन्होंने कहा पारसनाथ यादव की कमी समाजवादी पार्टी परिवार को हमेशा  रहेगी वे समाज के दबे कुचले की आवाज हमेशा उठाया करते थे नेताजी के कुछ महत्वपूर्ण  लोगों मे एक थे उसके बाद पूर्व मंत्री डाँ केपी यादव के पिताजी के निधन पर उनके उतरगावा गांव जाकर शोकाकुल परिवार से मिले ।तत्पश्चात  जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव के बडे भाई के निधन पर उनके घर जाकर शोकाकुल परिवार से मिले  साथ मे जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव, हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी, डाँ लक्ष्मी कान्त यादव,अमित यादव, राघवेंद्र यादव, प्रमोद यादव,शनि यादव, बाबा यादव, आरबी यादव, विकास यादव जेपी पाल लालचन्द यादव, आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज