लाक डाऊन के बाद मन्दिरों के कपाट खुलते ही उमड़ी भक्तो की भीड़ ,गाइड लाइन के चलते माला फूल नहीं चढ़ा सके भक्त



 जौनपुर।  सरकार द्वारा आज से धार्मिक स्थलों के पट खोलने के आदेश पर शासन की गाइड लाइन के तहत यहाँ जनपद में धार्मिक स्थलों के दरवाजे खोल दिये गये। लोगों ने अपने धर्म के अनुसार पूजा इबादत किया। 
आदेश के क्रम में पूर्वांचल में आस्था का केन्द्र माता शीतला देवी की आरती प्रात:6 बजे करने के साथ ही भक्त जनों के कपाट खुला कपाट खुलने के पश्चात बड़ी संख्या में भक्त जनों की भीड लगी  लेकिन शासन की गाइड लाइन के तहत सभी भक्तो को मन्दिर के अन्दर प्रवेश नहीं दिया गया बल्कि बाहर से ही छाया दर्शन कराया गया। एक साथ पांच से अधिक की अनुमति पन्डा ने नहीं दिया। मन्दिर तक पहुंचाने वाले भक्तो की थर्मल स्क्रीनिंग भी किया गया।  खास बात यह रही कि पहली बार ऐसा हुआ कि माँ के भक्त माला फूल मां की चरणों में अर्पित नहीं कर सके है। वहीं प्रसाद भी नहीं चढ़ा सके है । हां चौकियां धाम से प्रसाद खरीद कर घरों को ले गये। 
इसी तरह परमानतपुर में भी आस्था की देवी मां मैहर देवी की छाया मन्दिर पर भी भक्तो की भीड़ उमड़ी और बाहर से दर्शन पूजन किया यहाँ पर भी एहतियात के तौर पर सेनेटाईजर एवं कोरोना से बचने की हर व्यवस्था की गयी थी। इसी तरह आज सोमवार होने के कारण तमाम शिवालयों में भगवान शिव के भक्तों ने पूजा अर्चना किया तो सबसे अधिक भीड़ हनुमान मन्दिरो पर देखने को मिली। हनुमत भक्त सुबह ही मन्दिरों पर पहुंच कर पूजा किया लेकिन हर जगह प्रसाद आदि नहीं चढ़ाया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार