भदेठी धटना मे पुलिस प्रशासन की एक पक्षीय कार्यवाही,नाबालिग बच्चों महिलाओं को बनाया मुल्जिम --लालबहादुर यादव




जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक जौनपुर से मिलकर भदेठी धटना की जानकारी दी वहीं लालबहादुर यादव ने बताया कि भदेठी धटना बच्चों के विवाद थे जिसे कुछ लोग राजनीति कर के साम्प्रदायिक रंग देना चाह रहे थे उक्त धटना मे पुलिस प्रशासन द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए निर्दोष लोगों को भी मुल्जिम बना दिया गया है जिसमें नाबालिग बच्चे भी शामिल है हम अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जब भदेठी गांव पहुंचे थे और दोनों पक्षों से मुलाकात भी किया और धटना की जानकारी भी लिया उसी समय  एस एच ओ सरायख्वाजा भी आ गये वहीं उनके सामने ही गामीणों ने कुछ लोगों के लेकर धटना का जिक्र कर रहे थें कि ये लोगों साजिश मे शामिल है और आज भी हमारे पशुओं को उठा ले जा रहे है और पुलिस को सुचना भी हम लोग दिऐ लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ है अभी तक ये सारी धटना की जानकारी वर्तमान एच एस ओ के पास है अतः समाजवादी पार्टी की मांग है उक्त धटना को गम्भीरता से लेते हुए आप इसकी जाचं करा कर अव्यवहारिक कृत्यों पर अंकुश लगाने का निर्देश देते हुए नाबालिग बच्चों को एवं निरपराध लोगों का नाम धटना से बाहर करने के साथ ही कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनपद जौनपुर मे बढतें हुए अपराध लूट, हत्या डकैती बलात्कार की घटनाओं पर जल्द जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कराये प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पूर्व सांसद तूभानी सरोज, हिसामुद्दीन शाह श्याम बहादुर पाल,श्रवण जयसवाल राहुल त्रिपाठी संजय सरोज रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.