लापरवाही के चलते एक सप्ताह में चली गयी थानेदारी, एसपी के इस एक्शन से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
जौनपुर। थानेदार साहब थानाध्यक्ष बनने के बाद थाने पर पहुंच कर कमर भी सीधी नहीं कर पाये थे कि हाई कमान ने उनके वापसी का फरमान जारी कर दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं थानाध्यक्ष जलालपुर की अभी जुमा जुमा एक सप्ताह पहले विनोद सिंह को जलालपुर थाने का चार्ज दिया गया और एक सप्ताह बाद ही एसपी जौनपुर अशोक कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में विनोद सिंह को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाईन में भेज दिया । अब इस थाने के प्दरबारी ओम नरायन सिंह को बनाया गया है।
पुलिस विभाग से खबर मिली है कि विनोद कुमार सिंह को सस्पेंड करने के पीछे एक लूट का मामला है 1जून सुबह 8 बजे की घटना है जबकि पीड़ित द्वारा करीब 2-3 बजे के बीच थाने पर तहरीर दी गयी उसके बाद थानाध्यक्ष ने आगे की कार्यवाही शुरू की , सूत्र की माने तो आलाधिकारियों को मामले की जानकारी देने में देरी किया जिसे पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लिया और थानाध्यक्ष को यह खामियाजा भुगतना पड़ा है ।
Comments
Post a Comment