गेहूं की खरीद में किसानों का भुगतान 45.37 करोण के सापेक्ष 40.60 करोण रूपये का हुआ भुगतान


 जौनपुर।  जनपद में 15 अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य 127केंद्रों पर चल रहा है। गेहूं क्रय की समीक्षा की गई। आज  1 जून  को 3302 कुंटल गेहूं  की खरीद जनपद में विभिन्न केंद्रों पर हुई है ।और आज तक 235724 कुंटल गेहूं खरीद हो चुकी है। 5776किसानों से अब तक  गेहूं खरीदा गया है। 8565 किसानों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है। 45 करोड़ 37लाख रूपये गेहूं के मूल्य के भुगतान के सापेक्ष अब तक 40 करोड़ 60 लाख रूपय का भुगतान भी  किसानों को उनके खाते में भेजा जा चुका है।यह भी निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारीगण नियमित रूप से गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते रहें और तहसील स्तरीय समिति उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बनी है वह भी सतत निरीक्षण अपनी तहसील क्षेत्र के केंद्रों पर करें।सब यह सुनिश्चित करे कि किसानों को कोई कठिनाई अपने गेहूं के बेचने में ना हो और उसे सही मूल्य मिले।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई