गलवान में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, 45 वर्षो बाद फिर चीन ने भारत के साथ किया धोखा - सौरभ शुक्ला



 जौनपुर।  शहर काँग्रेस कमेटी,जौनपुर द्वारा   ज़िला कलेक्ट्रेट परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर शहर कांग्रेस जनों द्वारा गलवान में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि
चीन-भारत सीमा लद्दाख गलवान में  चीन ने साजिश कर भारतीय सैनिकों पर हमला किया,हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर पर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में श्रद्धान्जलि दी गयी और दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सौरभ शुक्ला  ने कहा कि चीन ने भारत को 45 साल बाद फिर धोखा दिया है। सोमवार रात लद्दाख में बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीन की सेना ने पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया। इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। चीन ने जो कायरता का परिचय दिया है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं तीन घंटे चली यह झड़प दुनिया की दो एटमी ताकतों के बीच लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गलवान वैली में हुई।  हमारे सैनिकों की शहादत हुई है। कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खडी है और  हम सरकार से मांग करते है।  चीन को मुंहतोड़ जबाब दिया जाय । जिससे वीर शहीदों की शहादत व्यर्थ न जाने पाये।  इस अवसर पर गौरव सिंह सनी, राजन तिवारी एडवोकेट, सत्यम मिश्रा अशरफ अली विकास दुबे इश्तियाक अहमद सुमित श्रीवास्तव ,अशरफ़ , प्रदीप आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार