अब कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में जौनपुर मंडल में नम्बर वन, मरीजों की संख्या पहुंची 326



जौनपुर । जिले में आज आयी रिपोर्ट के अनुसार 41 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इस तरह अब तक जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 326 पहुंच गयी है जो वाराणसी मंडल में  सभी जनपदों से अधिक है। यदि कहा जाये कि मुम्बई से वापस आये प्रवासी मजदूरों ने संक्रमण बढ़ाते हुए जौनपुर को मंडल में नम्बर एक पर पहुंचा दिया है। 
हलाकि सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 153 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को जा चुके हैं और 170 का इलाज चल रहा है।  जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण तीन की मौत सरकारी अभिलेख में दर्ज है। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?