अब कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में जौनपुर मंडल में नम्बर वन, मरीजों की संख्या पहुंची 326
जौनपुर । जिले में आज आयी रिपोर्ट के अनुसार 41 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इस तरह अब तक जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 326 पहुंच गयी है जो वाराणसी मंडल में सभी जनपदों से अधिक है। यदि कहा जाये कि मुम्बई से वापस आये प्रवासी मजदूरों ने संक्रमण बढ़ाते हुए जौनपुर को मंडल में नम्बर एक पर पहुंचा दिया है।
हलाकि सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 153 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को जा चुके हैं और 170 का इलाज चल रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण तीन की मौत सरकारी अभिलेख में दर्ज है।
Comments
Post a Comment