सरकारी सूचना 152 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक, 129 का उपचार है जारी
जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के सन्दर्भ में जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक जनपद में कोरोना संक्रमित 152 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छोड़े जा चुके हैं और सरकारी अभिलेख में तीन मरीजों की मौत हुईं हैं वर्तमान समय में 129 मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमें 126 मरीजों का उपचार पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बनाये गये अस्थाई अस्पताल में किया जा रहा है 3 का उपचार वाराणसी में हो रहा है अब कुल 7001 लोगों के नमूने लिए गये है जिसमें 4530 की रिपोर्ट आ चुकी है 2471 लोगों का रिजल्ट आना शेष है।
सरकारी विज्ञप्तियो के जरिए बताया जा चुका है कि जनपद में कुल लगभग ढाई लाख प्रवासी मजदूर आये हैं तो यहाँ एक सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या सभी प्रवासी मजदूरों की सैम्पलिंग नहीं किया गया है। महज उपरोक्त संख्या में ही नमूने किस आधार पर है। डाक्टर गांव गांव भ्रमण रत है तो सभी की जांच क्यों नहीं ?
Comments
Post a Comment