एसपी ने पांच दरोगा सहित 15 सिपाहियों को एक साथ किया लाइन हाजिर विभाग में मची खलबली
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने आज फिर कार्यो के प्रति लापरवाही वरतने वाले पांच चौकी प्रभारीयो सहित 15 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया है।
लाइन हाजिर के इस क्रम में केराकत थाना क्षेत्र के चौकी सरायबीरू प्रभारी अजय शर्मा, मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी कमलेश कुमार, थाना गद्दी प्रभारी श्री प्रकाश राय, पराहूगंज प्रभारी युगल किशोर थाना जलालपुर से अखिलेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके उपर आरोप है कि सूचना के बाद भी सभी दरोगा चेकिंग प्वाइन्ट पर नहीं मिले हैं।
इसके अलावां 15 सिपाहियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी एसपी ने अपने सूत्र से जांच कराया तो आरोप सही मिला जिस पर कार्यवाही करते हुए सभी को पुलिस लाईन भेज दिया है। एसपी के इस कदम से सिपाही भयभीत हो गये है।
Comments
Post a Comment