पसेवां बलात्कार एवं हत्या कांड की मातम पोसी किये सपा अध्यक्ष,किया सरकार से मांग पीड़ित परिवार को दे 10 लाख रुपये का मुआवजा
जौनपुर। थाना केराकत क्षेत्र के पसेवा गांव मे विकास निषाद की पुत्री नेहा निषाद के बलात्कार एवं हत्या की घटना पर आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया और धटना की जानकारी लिया साथ आर्थिक मदद भी किया वहीं उन्होंने कहा जिस प्रकार भाजपा सरकार मे आये दिन बलात्कार हत्या की घटनाएं हो रही है और सरकार सो रही हैं तथा अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं उससे आये दिन अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।
हमारी सरकार से मांग है इस परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद करते हुए असली अपराधियों सजा दिलाये उन्होंने कहा इस घटना की जानकारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष को दिया जायेगा उसके बाद आगे की कार्यवाही किया जायेगा किसी भी किमत पर इस परिवार को समाजवादी पार्टी न्याय दिलाऐगी इस अवसर इनके साथ सपा के पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज, संजय सरोज, राहुल त्रिपाठी राकेश यादव, सचिन यादव आदि तमाम सपा जन एवं गांव के लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment