नौ जून को घोषित होगा यूपी बोर्ड के 10वी और 12वी का रिजल्ट
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल वा इंटर परीक्षा परिणाम 9 जून को घोषित होगा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बृहस्पतिवार को परिणाम जारी करने की तिथि घोषित की है। सचिव शैल यादव के मुताबिक परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। बता दें कि इस बार लगभग 54 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला होना है।
इंटरमीडिएट 24,51,474
हाईस्कूल 30,15,057
आप अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर देख सकते है।
upresults.nic.in
2019 का शो कर रहा है
ReplyDeleteरिजल्ट 9 जून को 12 बजे आएगा , कृपया उसके बाद ही चेक करें
Delete