आज भी प्राथमिक विद्यालय कै शिक्षकों ने दिया खाद्य सामग्री , उच्च शिक्षा के शिक्षक एक पाव भी नहीं दिये खाद्यान
जौनपुर । जिला प्रशासन के दबाव में कोरोना संक्रमण महामारी के चलते बेरोजगर हुए गरीबो के लिए प्राथमिक स्कूलो के शिक्षक गण लगातार सहायता हेतु खाद्यान जिला प्रशासन को दे रहे है।
इसी क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ खाद्य सामग्री से भरा वाहन लेकर जिला मुख्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी को सुपुर्दगी में दिया है ।
आज शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जौनपुर के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई है । जिला पूर्ति अधिकारी से वार्ता करके शिक्षकों से प्राप्त सहयोग राशि रूपये 3 लाख 30 हजार रूपये से आवश्यकतानुसार राहत सामग्री क्रय करके जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है , जिसमे अरहर दाल 22 कुंतल, आलू 10 कुंतल, चीनी 17.5 कुंतल, 10 कुंतल प्याज ,तेल सरसों 30 बॉक्स, (360 लीटर ),नमक 57 बोरी ,मसाला 3600 पाउच सम्मिलित है। उक्त राशन को पैक करने हेतु 2000 पैकिंग बैग भी उपलब्ध कराए गए हैं ।
खाद्यान सुपुर्दगी के अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव ,कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव ,संयुक्त मंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री रवि चंद्र यादव , मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
यहाँ बतादे कि कि प्राथमिक विद्यालय कै शिक्षकों से प्रशासन चाहे जितना सहयोग लेले लेकिन उच्च शिक्षा के शिक्षक संघ के लोगों द्वारा अब तक एक पाव खाद्यान जिला प्रशासन को सुपुर्दगी में नहीं दिया गया है क्योंकि उच्च शिक्षा के शिक्षक जिला प्रशासन के दबाव में नहीं आते है । यह जनपद में चर्चा का बिषय बना है ।
Comments
Post a Comment