शादी से इनकार किया तो कथित प्रेमी ने कर दिया हत्या, नामजद मुकदमा दर्ज हत्यारा अभी है पुलिस पकड़ से दूर





जौनपुर । थाना जलालपुर  क्षेत्र  स्थित ग्राम हीरापुर जलालपुर में एकतरफा प्रेम में पागल प्रेमी ने शादी से इनकार करने पर अपने कथित प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दिया है।  घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर हत्यारे की खोज बीन शुरू कर दिया है। खबर जारी करने तक हत्यारा पुलिस पकड़ से दूर था। 
घटना के विषय में जानकारी मिली है कि हीरापुर गांव के निवासी दलित मिठाई लाल अपने बड़ी बेटी की शादी इसी थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में किया था।  बड़ी बेटी का  देवर हरी कंचन रिस्ता होने के कारण बराबर हीरापुर भाई के ससुराल जाता था।  वहां पर अपने भाभी की छोटी बहन सोनी से एकतरफा  प्यार करने लगा था इसकी भनक सोनी या उसके परिजन को नहीं थी इसी बीच सोनी के पिता ने उसकी सादी कहीं और तय कर दिया तत्पश्चात हरी कंचन ने सोनी के सामने सादी का प्रस्ताव रख दिया इनकार करने पर गुस्से में आकर बीते 26/27 की रात्रि को कुल्हाड़ी लेकर हीरापुर पहुंच गया सो रही सोनी के सिर एवं गले पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अपराधी की तलाश में जुट गयी है।  एस पी सिटी का दावा है अभियुक्त नाम जद है जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा ।

Comments

Popular posts from this blog

घूसखोर लेखपाल दस हजार रुपए का घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन टीम की कार्रवाई

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार