समाजसेवी पवन तनय मिश्रा ने ग्रामसभा रामपुर सोइरी में बांटा मास्क
जौनपुर जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के प्रभाव को देखते हुए समाजसेवी पवन तनय मिश्रा( प्रदेश अध्यक्ष IHMO एन्टी करप्शन सेल उत्तर प्रदेश) ने ग्रामसभा रामपुर सोइरी में मास्क का वितरण किया इस अवसर पर शोसल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन किया गया तथा उपस्थित परिवारों को कोरोनावायरस से बचने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी । श्री मिश्रा ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा आप सब कोशिश करें किसी समस्या का हल बनें , कारण नहीं समाजिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर बिल्कुल न निकले , गाँव में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं यह अत्यंत चिंताजनक विषय हैं आप सभी लोग मास्क जरूर लगाएं अगर मास्क उपलब्ध नही हैं तो मुँह ढकने के लिए अपने गमछे का इस्तेमाल करें , साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें आपके घर परिवार या समाज मे जो भी लोग बाहर से आ रहें हैं उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए प्रेरित करें । वितरण कार्यक्रम में पंकज सिंह, विश्वनाथ चौहान ,समर बहादुर पटेल ,अवधेश पटेल , जिलोधर सिंह , जय प्रकाश राजभर ,सौरभ मिश्रा औऱ रामपुर सोइरी के कोटेदार लाल साहब सिंह उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment