ग्रामोद्योग लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित
जौनपुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू.पी. सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रदेश में लाॅकडाउन से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्थानीय स्वरोजगार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामोद्योग की स्थापना हेतु 05 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 18 से 50 वर्ष आयु तक के परंपरागत प्रशिक्षण प्राप्त आईटीआई या कार्य अनुभव रखने वाले शिक्षित बेरोजगार, इच्छुक, उद्यमी निम्न प्रपत्र के साथ वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट यूपी के वी आई बी डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु फोटोग्राफ आधार कार्ड, पैन कार्ड, अनापत्ति प्रमाण पत्र/ जनसंख्या प्रमाण पत्र कार्यशाला हेतु भूमि/ भवन का नजरी नक्शा, प्रोजेक्ट रिपोटर्, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षा संबंधित प्रपत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन कर हार्ड कॉपी कार्यालय में 6 जून 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें । हार्ड कॉपी जमा न करने की स्थिति में ऑनलाइन आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा । विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 95805031 57 एवं कार्यालय दूरभाष क्रमांक 054 52- 260719 पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment