लाक डाऊन अवधि में तय तिथि के मुकदमों नयी तारीखें घोषित वादकारियो को अदालत आने की जरूरत नहीं - जिला जज

 


     जौनपुर।  जनपद न्यायाधीश एमपी सिंह ने बताया कि सीपीसी माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र 18 मई 2020 के जरिए ईमेल इस निर्देश के साथ प्राप्त हुआ है कि पूर्व मे लॉक डॉउन के समय पूर्व में दिए गए सॉफ्टवेयर पैच के माध्यम से जजशिप में लंबित वादों में अग्रिम नियत तिथि बढ़ाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उसी प्रक्रिया का पुनः अनुपालन करते हुए 18 मई से 31 मई 2020 तक के लॉकडाउन अवधि में लंबित वादों में अग्रिम तिथियां नियत किया जाना है। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इस जजशिप में लंबित 18 मई से 31 मई 2020 तक नियत वादों में अग्रिम तिथि नियत कर एडर्जेंमेंट मास्टर मे लॉक ग्राउंड स्टैंडर्ड अब टू 18 मई से 31 मई 2020 तक नियत विथ नेशनल कोड 6001 जोड़कर वादों की बल्क फॉरवर्डिंगध/अपडेशन कराई जा रही है, वादों में अग्रिम नियत तिथियों को पूर्व नियत तिथि 18 मई 2020, सिविल वादों में अग्रिम नियत तिथि 29 जुलाई 2020, दंडित वादों में अग्रिम नियत तिथि 29 जून 2020, इसी प्रकार पूर्व नियत तिथि 19 मई 2020, सिविल वादों में अग्रिम नियत तिथि 30 जुलाई 2020, दंडित वादों में अग्रिम तिथि 30 जून 2020, पूर्व नियत तिथि 20 मई 2020, सिविल वादों में अग्रिम नियत तिथि 31 जुलाई 2020, दंडित वादों में अग्रिम नियत तिथि 01 जुलाई 2020, पूर्व नियत तिथि 21 मई 2020, सिविल वाद में अग्रिम नियत तिथि 04 अगस्त 2020, दंडित वादों में अग्रिम तिथि 02 जुलाई 2020, पूर्व नियत तिथि 23 मई 2020, सिविल वाद में अग्रिम नियत तिथि 05 अगस्त 2020, दंडित वादों में अग्रिम तिथि 03 जुलाई 2020, पूर्व नियत तिथि 26 मई 2020, सिविल वादों में अग्रिम नियत तिथि 06 अगस्त 2020, दंडित वादों में अंतिम तिथि 04 जुलाई 2020, पूर्व नियत तिथि 27 मई 2020, सिविल वादों में अग्रिम नियत तिथि 07 अगस्त 2020, दंडित वादों में अग्रिम नियत तिथि 06 जुलाई 2020, पूर्व नियत तिथि 28 मार्च 2020, सिविल में अग्रिम नियत तिथि 12 अगस्त 2020, दंडित वादों में अग्रिम नियत तिथि 07 जुलाई 2020, पूर्व नियत तिथि 29 मई 2020, सिविल वादों में अग्रिम नियत तिथि 13 अगस्त 2020, दण्डित वादों में अग्रिम तिथि 8 जुलाई 2020, पूर्व नियत तिथि 30 मई 2020, सिविल में अग्रिम तिथि 14 अगस्त 2020, दण्डित वादों में 09 जुलाई 2020 है।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?