यूपी में सादा पान मसाला गुटका पर लगी रोक हटी
जौनपुर। यूपी सरकार ने प्रदेश में पान मसाला के निर्माण, विपणन और बिक्री पर लगाई गई रोक हटा ली है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। यह छूट सादा पान मसाला के लिए है। राज्य में तंबाकू तथा निकोटिन युक्त पान मसाला / गुटखा आदि के निर्माण, भंडारण तथा बिक्री पर लगाया गया प्रतिबंध यथावत जारी रहेगा।
जब सरकार ने प्रदेश में पान मसाले पर रोक लगाई थी तो कहा था कि लोग गुटखा और पान मसाला खाकर सरकारी दफ्तरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में थूकते हैं। इस कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में इस पर रोक जरूरी है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ 2017 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे उस वक्त भी उन्होंने राज्य में पान-गुटखा पर बैन लगा दिया था। शुरूआती सख्ती के बाद राज्य में एक बार फिर से पान-गुटखे की बिक्री शुरू हो गई थी।
Comments
Post a Comment