ट्रक ने मारी टक्कर रोडवेज की चार बसे हुईं क्षति ग्रस्त चालक परिचालक हुए घायल
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 50किमी दूर जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित इटहरा गांव के पास बीती रात लगभग 1.30 बजे सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बसों में अनियंत्रित ट्रक ने इतना जबरदस्त टक्कर मारा कि रोडवेज की खड़ी चार बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चालक परिचालक घायल हो गए। जिन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यहाँ बतादे कि राज्य परिवहन निगम आगरा ईदगाह डिपो की बस संख्या यूपी 80 ई टी 1669 को चालक लोकेश कुमार प्रकाश एवं परिचालक सुरेन्द्र सिंह, बस संख्या यूपी 80 ईटी 2181 को चालक द्वय बीरी सिंह, रतन सिंह परिचालक जितेंद्र शर्मा, बस संख्या यूपी 80 ईटी 2177 को चालक सुरेश चंद्र, बिहारी लाल एवं परिचालक नागेन्द्र सिंह, बस संख्या यूपी 85 एटी 4019 को चालक द्वय प्रीतम सिंह, रामहित सिंह एवं परिचालक मुकेश कुमार आगरा से प्रवासी श्रमिकों को लेने के लिए जौनपुर की ओर जा रहे थे। बसों को जिले की सीमा (इटहरा गांव) पहुंचने पर सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बैरीकेटिंग लगा कर जांच पड़ताल के लिए रोका और सड़क किनारे खड़ी करा दिया।
इसी बीच प्रतापगढ़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक संख्या यूपी 62 टी 3495 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण कतार में खड़ी रोडवेज बसें एक दूसरे से टकराते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सवार रोडवेज बसों के चालक परिचालक घायल हो गए।
खबर हैं कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ट्रक चालक सूरज पटेल पुत्र कैलाश निवासी ग्राम सरवर थाना अदलहट जिला मिर्जापुर को अपनी गिरफ्त में लेते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। चार रोडवेज बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय मुंगराबादशाहपुर रोडवेज बस डिपो में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्टेशन प्रभारी पृथ्वी पाल रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बादशाहपुर डिपो अध्यक्ष विजय कुमार सरोज रोडवेज कर्मियों के साथ घटना-स्थल पर पहुंच कर घायल चालकों परिचालकों को उपचार के लिए मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद चिकित्साधिकारी ने छोड़ दिया। रोडवेज कर्मियों द्वारा घटना की लिखित तहरीर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बसों को मुंगराबादशाहपुर र बस डिपो में खड़ी करा दिया गया है।
Comments
Post a Comment