जौनपुर अब ग्रीन जोन में पहुचने की तैयारी में है, यदि कोई नया केश नहीं मिला
जौनपुर। जिले में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला तो जनपद जौनपुर अब कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के कगार पर पहुंच गया है। सरकारी सूचना को माने तो पहला कोरोना संक्रमित मरीज असहद 6अप्रैल को ठीक होकर अपने घर गया। इसके बाद दोनों जमाती इस्माइल और यासीन अंसारी ठीक हो कर अस्थायी जेल में गये है। बदलापुर का गुफरान ठीक हुआ इस तरह 28 अप्रैल तक कोरोना पाजिटिव पाये गये सभी 8 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 4 मई सरायख्वाजा क्षेत्र से मिला मरीज करमचंद को ठीक होने की रिपोर्ट का इन्तजार है। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आते ही जौनपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो जायेगा। इस बीच कहीं पर कोई नया केश सामने नहीं आया तो जिला मुक्त घोषित हो जायेगा। साथ नियम के अनुसार अगर अगले 21 दिन यानी 25मई तक कोई मरीज जिले में नहीं मिल सका तो जनपद ग्रीन जोन में पहुंच सकता है।
हलांकि इसकी संभावना बलवती होती जा रही है क्योंकि जनपद की जनता जागरूक होने के साथ ही कोरोना को भगाने के लिए संकल्पित हो स्वास्थ्य विभाग गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करती नजर आ रही है। सरकारी आकड़े पर नजर डालें तो अब तक 1123 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 902 का रिजल्ट आ चुका है। 321 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है । 6 मई को ओईना गांव के संक्रमित वाहिद अली के सम्पर्क में आए लोगों के सभी के सैंपल के रिजल्ट आ गये है और सभी नेगेटिव आये हैं। आज वाहिद अली का सैंपल जांच में नेगेटिव आ गया है अब वह ठीक है उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और तहसील बदलापुर के करनपुर गांव के दोनों व्यक्ति ज्ञान चंद्र ,किशन लाल का भी सैंपल नेगेटिव आ गया है और इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जनपद के सभी 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अब ठीक हो चुके हैं तथा अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सभी अपने घर चले गए।
हलांकि इसकी संभावना बलवती होती जा रही है क्योंकि जनपद की जनता जागरूक होने के साथ ही कोरोना को भगाने के लिए संकल्पित हो स्वास्थ्य विभाग गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करती नजर आ रही है। सरकारी आकड़े पर नजर डालें तो अब तक 1123 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें 902 का रिजल्ट आ चुका है। 321 सैंपल्स के रिजल्ट आने शेष है । 6 मई को ओईना गांव के संक्रमित वाहिद अली के सम्पर्क में आए लोगों के सभी के सैंपल के रिजल्ट आ गये है और सभी नेगेटिव आये हैं। आज वाहिद अली का सैंपल जांच में नेगेटिव आ गया है अब वह ठीक है उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और तहसील बदलापुर के करनपुर गांव के दोनों व्यक्ति ज्ञान चंद्र ,किशन लाल का भी सैंपल नेगेटिव आ गया है और इन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जनपद के सभी 8 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अब ठीक हो चुके हैं तथा अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सभी अपने घर चले गए।
Comments
Post a Comment