जमीनी विवाद में फौजदारी 8हुए घायल, दो की हालत गम्भीर
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित लपरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों जम कर हुईं मार पीट जिसमें हमलावर पक्ष ने धार दार हथियार का प्रयोग करते हुए विपक्षी के 8 सदस्यों को लहू लुहान कर दिया है। इसमें दो की हालत गम्भीर है सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की खोज में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार लपरी गांव में पोखरे की जमीन को लेकर मुखनाथ एवं उनके पट्टी दार के बीच विवाद था हमलावर पक्ष पोखरे पर कब्जा कर रहा था। मना करने पर धार दार असलहों के साथ हमला कर दिया जिसमें मुखनाथ 65 एवं शोभा देवी 40 को गम्भीर चोटे आयी है।
इसके अलावा मिठाई लाल, मंजू, साधना, अमन,एस पी यादव जख्मी है । तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।
Comments
Post a Comment