लाक डाऊन अवधि में प्राईवेट चिकित्सक फोन पर देंगे चिकित्सकीय परामर्श


    जौनपुर। लाक डाऊन अवधि में  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम जी पांडेय ने जनपद के निजी चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही आपातकालीन सेवाओं एवं निजी चिकित्सकों की मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनसे इमरजेन्सी सेवायें ली जा सकती है। जिसमें आशादीप हॉस्पिटल अहियापुर हृदय रोग विशेषज्ञ डा. बीएस उपाध्याय का मोबाइल नंबर 9415234391, सुनीता हॉस्पिटल मुरादगंज के डा. आरपी यादव 7979847777, पारसनाथ मेमोरियल हॉस्पिटल विशेषरपुर डा. कैप्टन एके सिंह 9415207378, त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल दीवानी कचहरी फिजीशियन विशेषज्ञ डा. स्पृहा सिंह 9754309248, सुदामा हॉस्पिटल मुरादगंज डॉ0 मिथलेश मौर्य 7503302527, ईशा हॉस्पिटल मडि़याहूं पड़ाव डा. रजनीश श्रीवास्तव विशेषज्ञ सर्जन का मोबाइल नंबर 9415207011, आला हॉस्पिटल मछलीशहर पड़ाव पर  डा. ए0ए0 जाफरी 9415891235, सिद्धार्थ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल उमरपुर में डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ 7670606060, नारायन नर्सिंग होम बलुआ घाट डा. ए के सिंह सर्जन 8004227001, कुंवर दास सेवाश्रम पचहटिया स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शकुंतला यादव 9918905642, पार्थ हॉस्पिटल पॉलिटेक्निक चौराहा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष सिंह 7236969600, दुर्गा सिटी मल्टीस्पेसिलिटी नईगंज हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक यादव 7607876666, हर्षित मेडिकल वाजिदपुर तिराहा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुभा सिंह 9839984604, कृष्णा हार्ट केयर जेसीज चौराहा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मधु शारदा 9427428888, शंकर आई हॉस्पिटल पॉलिटेक्निक चौराहा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैलेंद्र सिंह 9616956612, दृष्टि हॉस्पिटल नईगंज डा. वीरेंद्र यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ 9936338705, अम्मा हॉस्पिटल जैसीज चौराहा डॉ अजय पांडेय नेत्र विशेषज्ञ 9415896900, श्री हरि न्यूरो साइकेट्री सेंटर नईगंज डा. शशिकांत यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ 8521391055, स्कीन केयर सेंटर मडि़याहूं पड़ाव चर्म रोग विशेषज्ञ डा. बीके यादव 9905854610, शिवाय न्यूरो ट्रामा सेंटर डा0 शशि प्रताप सिंह न्यूरो विशेषज्ञ 9369602545, कृष्णा हार्टकेयर जेसीज चौराहा डा0 एच0डी0 सिंह हृदय रोग विशेषज्ञ 9648709001, बाल स्वास्थ्य केंद्र रासमंडल डा. अजीत कपूर बाल रोग विशेषज्ञ 7007159398, फैज क्लीनिक शाहगंज पड़ाव डॉक्टर फैज अहमद बाल रोग विशेषज्ञ 8299054879, त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल दीवानी कचहरी डा0 जयेश सिंह 8179815344,  विजयलक्ष्मी नर्सिंग होम जैसीज चौराहा डा0 विजयलक्ष्मी स्त्री रोग विशेषज्ञ 9889291194, इंद्र लाइफ केयर जेसीज चौराहा डा. इंद्रसिंह फिजीशियन 8957555000, कमला हॉस्पिटल जेसीज चौराहा डा. संजय सिंह फिजीशियन 9161132000, देवश्री हॉस्पिटल सिपाह डा. आदित्य सिंह जनरल सर्जन 9415893741, स्नेहलता सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल डा. आर ए मौर्या फिजिशियन 9415234155 है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि टेली-कॉन्सल्टेंशन की सुविधा के अंतर्गत अपने रोग से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श/उपचार एवं निदान हेतु सुगमतापूर्वक उपरोक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं। इस संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18001805145 के माध्यम से भी टेलीकंसल्टेशन की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई