तहसील, नगर पालिका, नगर पंचायतों पर सामुदायिक किचन स्थापित - एडीएम
जौनपुर। लाक डाऊन अवधि में कोई भूखा न रहे इसलिए जनपद के तहसील, नगर पालिका/नगर पंचायतों पर सामुदायिक किचन स्थापित किए गए हैं जिसमें नोडल अधिकारी तैनात किये गये है। इस आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने एक विज्ञप्ति के जरिए दी है ।
सदर तहसील मुख्यालय सदर में नायब तहसीलदार सदर मांधाता सिंह को नोडल अधिकारी बनाय गया है जिनका मोबाइल नंबर 9454417141, सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 7388439175, इसीप्रकार मडि़याहूं तहसील मुख्यालय मडि़याहूं पर नायब तहसीलदार मडि़याहूं संतोष कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9454417134, सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 9198276516, मछलीशहर तहसील मुख्यालय मछलीशहर हेतु नायब तहसीलदार मछलीशहर कृष्णा राज यादव मोबाइल नंबर 9454417128, सामुदायिक किचन नम्बर 8808025090, बदलापुर तहसील मुख्यालय बदलापुर में नायब तहसीलदार बदलापुर संतोष कुमार शुक्ला मो. नम्बर 9454417136, सामुदायिक किचन नम्बर 7054183325, शाहगंज तहसील हेतु तहसील मुख्यालय शाहगंज पर नायब तहसीलदार शाहगंज अमित कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9125775594, सामुदायिक किचन नम्बर 9839666957, तहसील केराकत में तहसील मुख्यालय केराकत तहसीलदार केराकत अमित कुमार त्रिपाठी 9454417124, सामुदायिक किचन नम्बर 8052250112, नगर पालिका परिषद सदर हेतु नगर पालिका परिषद जौनपुर हेतु नगर पालिका परिसर जौनपुर जलकल परिसर सदर जलकल अभियंता उमेश प्रसाद 7311180134, सामुदायिक किचन हेतु नंबर 7311180142, नगर पालिका परिषद शाहगंज में लिपिक राम शुक्ला मोबाइल नंबर 9188775776, सामुदायिक किचन नम्बर 6352877094, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर हेतु सर्वजनिक इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर में लिपिक ओंकारनाथ मोबाइल नंबर 9807688777, सामुदायिक किचन मोबाइल नंबर 6394660977, इसी प्रकार नगर पंचायत जाफराबाद में नगर पंचायत कार्यालय पर लिपिक राजमन राम का मोबाइल नंबर 9151701531, सामुदायिक किचन नंबर 7275773015, नगर पंचायत मडि़याहूं में स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मडि़याहूं हेतु लिपिक अमरनाथ विश्वकर्मा का मोबाइल नंबर 9161249966, सामुदायिक किचन नंबर 9795464999, नगर पंचायत मछलीशहर में बिहारी महिला विद्यालय मछलीशहर हेतु लिपिक प्रवेश सिंह का मोबाइल नंबर 8795816710, सामुदायिक किचन मोबाइल नंबर 8765343622, नगर पंचायत बदलापुर हेतु नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अधिशासी अधिकारी बदलापुर महेंद्र कुमार का मोबाइल नंबर 9452788500, सामुदायिक किचन नंबर 8808759868, नगर पंचायत के खेतासराय हेतु नगर पंचायत कार्यालय परिसर में शोभनाथ पाल का मोबाइल नंबर 9682755039, सामुदायिक किचन नंबर 7983737802, नगर पंचायत के केराकत में नार्मल स्कूल केराकत हेतु अधिशासी अधिकारी केराकत संदीप कुमार का मोबाइल नंबर 9415201068 एवं सामुदायिक किचन का मोबाइल नंबर 8858564400 है।
Comments
Post a Comment