एडीएम ने कर्मचारियों को दिया मास्क सेनेटाईजर का किट
जौनपुर । कोविड 19 महामारी के चलते लाक डाऊन अवधि में शासन के आदेश पर सरकारी कार्यालयों को खोले जाने के पश्चात कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने अपने अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाईजर एवं गल्फ का वितरण किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि इससे यहाँ कलेक्ट्रेट में अपनी ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जायेगा और यह प्रशासन की जिम्मेदारी भी है कि अपने मातहतों के सुरक्षा का ध्यान रखें।
Comments
Post a Comment