अखिलेश के अपमान का बदला चुनाव में लेगी जनताः लाल बहादुर यादव


सपाजनों ने काली पट्टी बांध करके मनाया अपमान दिवस
 जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के निर्देश पर शुक्रवार को जिले भर में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता काली पट्टी बांध करके विरोध जताया। श्री यादव ने बताया कि 20 मार्च 2017 को समाजवादी सरकार के जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास को गंगाजल से धुलवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नहीं, बल्कि इस देश के किसान, गरीब, नौजवान, व्यापारी आदि को अपमानित करने का काम किया था। उसी को लेकर आज सारे हमारे बूथ से लेकर जिले भर के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जहां कहीं भी थे, काली पट्टी बांधकर 20 मार्च को अपमान दिवस के रूप में मनाने का काम किया। न कोई सभा किया और न ही कोई कार्यक्रम किया। आज जिस तरह समाज के सारे लोगों ने काली पट्टी बांध करके यह साबित कर दिया कि योगी सरकार ने जो अपमान अखिलेश यादव का किया था, आने वाले समय में उस अपमान का बदला अपने वोट से दिया जायेगा। वहीं उन्होंने अपील किया कि इस समय देश की जो परिस्थिति कोरोना वायरस के वजह से बनी हुई है, हम लोगों को बचना है और समाज में लोगों को भी सुरक्षित रखना है। उनका हर सम्भव मदद करने के लिए हम लोगों को तैयार भी रहना है। देश और प्रदेश में बिगडे़ माहौल को सुधारने की जरूरत है, इसलिए सभी कार्यकर्ता अपील है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचें और लोगों को बचाने का काम करें। इस अवसर पर श्याम बहादुर पाल, राहुल त्रिपाठी, बाबा यादव, महेश यादव, अंकित यादव, हैदर रिजवान, हर्षित यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील