समाजवाद ही असली राम राज है - जगदीश नरायन राय
जौनपुर। सपा नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय ने एक भेंट में राजनैतिक चर्चा के दौरान कहा कि समाजवाद ही असली राम राज है। श्री राय ने रामायण की चर्चा करते हुए बताया कि राम ने सेवरी नामक भीलनी के जूठे बैर खाये तो निषाद ने उनका पैर धोया। राम ने एक प्रजा के कहने पर पत्नी तक परीक्षा ले लिया। यही तो समाजवाद रहा है। आज कल भाजपा के नेता मुख्यमंत्री सभी रामराज की बात कर रहे हैं लेकिन समाजवाद की आलोचना कर रहे हैं। राम किसी का अनादर नहीं करते थे यहाँ तो भाजपा के लोग लोगों का अनादर ही करते है तो रामराज कहाँ है ।
Comments
Post a Comment