पत्रकार उत्पीड़न को लेकर आई जी से मिला जौनपुर प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल


       जौनपुर । जनपद में हो रहे पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर आज 11 दिसम्बर 19 को जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य के नेतृत्व में प्रेस क्लब के  पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल  विजय सिंह मीणा आई जी  परिक्षेत्र वाराणसी एवं नोडल अधिकारी पुलिस विभाग  जौनपुर से जनपद आगमन पर मुलाकात करके पत्रकारों की समस्या को लेकर वार्ता किया । प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित पत्रकार संजय गुप्ता  के मसले पर गंभीरता से चर्चा किया जिसको  आई जी जोन श्री मीणा ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया  और पूरे मामले को गंभीरता से गहन जांच करते हुए  पत्रकार के साथ न्याय करने को कहा है ।
आई जी ने कहा कि सुनिश्चित किया जाये कि जिले में पत्रकारों का उत्पीड़न न होने पाये । इस प्रतिनिधि मंडल मे प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ,महामंत्री वीरेन्द्र मिश्रा विराट, मंत्री आशीष पाण्डेय,  कार्य समिति के सदस्य संजय गुप्ता, शशाकं दूबे  आदि तमाम पत्रकार गण उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील