यूपी: सरकार की बदनामी कराने वाले पुलिस अफसर हटेंगे, गृह विभाग जुटा रहा अफसरों का कच्चा चिट्ठा


लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस महकमे में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। गृह विभाग ऐसे अफसरों का कच्चा चिट्ठा जुटा रहा है जिनसे पुलिस महकमे और सरकार की बदनामी हो रही है।

माना जा रहा है कि सीएम के रूस से लौटने और त्योहारों के बाद कई पुलिस कप्तान व मुख्यालय पर तैनात कुछ पुलिस अफसरों को बदला जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो सीएम तक कई पुलिस अफसरों की सीधी शिकायत पहुंची थी। रूस रवाना होने से पहले सीएम ने शनिवार को ऐसे अफसरों को चिह्नित कर जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी थी। कुछ जिलों के कप्तानों से तो वे बेहद खफा नजर आए।
अपर मुख्य सचिव भी हुए सक्रिय
गृह विभाग में अपर मुख्य सचिव का पदभार संभालने के बाद अवनीश अवस्थी 10 दिन में अयोध्या और नोएडा में थानों का निरीक्षण कर चुके हैं।

उन्होंने थानाध्यक्षों की कार्यशैली में सुधार की जरूरत बताई है। 11 अगस्त को नोएडा के सेक्टर 20 के थाने में तो वे रात 2 बजे पहुंचे और दर्ज अपराधों की जानकारी ली।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई