पत्रकारों ने स्व. आदित्य नाथ मिश्रा जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया
जौनपुर । दीवानी बार के बरिष्ट सदस्य अधिवक्ता पं. आदित्य नाथ मिश्रा के निधन पर जिले के पत्रकारों ने शोक सभा करके पं. जी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है ।
इस अवसर पर पत्रकारों ने पं. आदित्य नाथ मिश्रा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं. जी महान विधि वेक्ता होने के बाद भी सरलता की प्रति मूर्ति रहे हैं । उन्होंने आपना जीवन वादकारियो को न्याय दिलाने के लिये समर्पित कर रखा था । साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनके अहम योगदान रहे हैं । बतौर अधिवक्ता पं. जी ने अपने जीवन में अपने आचरण से बार और बेन्च के बीच हमेशा मर्यादाओ का पालन करते रहे हैं । बार के और भी सदस्य उनके आचार विचार से अनुकरण करते रहे है ।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में मुख्य रूप से जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सहित बरिष्ट उपाध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री मधुकर तिवारी, कोषाध्यक्ष लोलारक दूबे, आर पी सिंह, सतीश सिंह, शशि मोहन सिंह ,वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राम दयाल दिवेदी, राजेश श्रीवास्तव, शंभू नाथ सिंह, राकेश कान्त पाण्डेय, शशि राज सिन्हा, मनोज उपाध्याय, अखिलेश तिवारी अकेला, वीरेन्द्र पाण्डेय, फूलचन्द यादव, जय आनंद,आदि बड़ी संख्या में पत्रकारों ने बारि. अधिवक्ता रहे स्व. आदित्य नाथ मिश्रा के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है ।
Comments
Post a Comment