शराबी पिता ने अपनी बेटी की किया हत्या

लखनऊ। अमरोहा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक शराबी पिता ने अपनी बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला अमरोहा जिले के नोगावा सादात थाना स्थित ढक्का गांव का है. गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र की शादी पांच बर्ष पूर्व हुई थी. पुष्पेंद्र की तीन बेटी हैं. कहा जा रहा है कि पुष्पेंद्र शराब की आदि था. ऐसे में उसे आए दिन पत्नी सर्वेश से झगड़ा होता था. इसी तरह शुक्रवार की शाम जब वह शराब पीकर घर आया तो उसका पत्नी से झगड़ा हो गया. इसके बाद बेरहम पिता ने अपनी सबसे छोटी मासूम दो बर्ष की बेटी को घर से लेकर बाहर गया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक, बेटी की हत्या करने के बाद उसने शव को कुंए में फेंक दिया. जब जल्लाद पिता से परिजनों ने मासूम बेटी के बारे में पूछा तो उसने हत्या की बात कही. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई