पुलिस ने मनाया आतंकवाद दिवस

जौनपुर , 21 मई । जौनपुर में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिले के समस्त थाना व इकाईयों  में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने व विघटनकारी शक्तियों से लडने  एवं अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा को कायम रखने की शपथ दिलाई और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
                          पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि
देश के छठे प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या कर दी गयी थी । वह 1984 में अपनी मां एवं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर देने के बाद प्रधानमंत्री बने। उन्होंने महज 40 वर्ष की आयु में देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण किया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील