छठे चरण के लिए प्रचार थमा वोटरों को लुभाने के लिए खरीद चालू
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण के लिए मतदान से पहले अब प्रचार थम गया है। लेकिन इस के साथ ही अब छिट पुट दलालों वोट के सौदागरों द्वारा वोटरों के ख़रीद फरोख्त का खेल शुरू हो गया है।
एक खबर के मुताबिक भाजपा के एक विधायक ने अनुसूचित जाति के वोटरों को खरीदने के लिए अपने एक दलाल को लगाया है
जो दलित बस्ती में खुलेआम 500 रूपये प्रति परिवार की दर से पैसा बांटा है।
इसके अलावा खबर मिली है कि हलालखोर बस्ती में शराब के नाम पर पैसा दिया गया है।इस तरह पूरे जनपद में वोटरों के ख़रीद फरोख्त का खेल हो रहा है। और आयोग के नुमाइंदे एवं पुलिस तथा आयोग के प्रेक्षक बेखबर निष्पक्ष चुनाव कराने का दंभ भरते नजर आ रहे हैं।
Comments
Post a Comment