पति पत्नी के झगड़े से नाराज़ पति फांसी पर लटका

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के गोनापार गांव में शुक्रवार की रात पत्नी से कहासुनी के बाद मारपीट कर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
बताते हैं कि गोनापार गांव निवासी 26 वर्षीय रामजीत पुत्र फुलगेन शुक्रवार की रात शराब पीकर घर आया और पत्नी सितारा देवी से कहासुनी किया फिर विवाद अनियंत्रित होने पर हाथापाई कर लिया।
पिता के हस्तक्षेप के बाद वह घर से बाहर निकल गया फिर शनिवार सुबह परिवार के लोग उसका पता लगाने लगे। पता न चलने पर माँ सुदामा पुराने मड़हे में देखने गई तो पुत्र को फाँसी पर लटका देख वह वही अचेत हो गई।
परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुँची पुलिस ने फाँसी के फंदे से उतारकर शव को कब्जे में ले लिया।
चौकी प्रभारी भीलमपुर पन्नेलाल यादव ने बताया की मृतक ने बाँस के सहारे फंदे से लटक कर फाँसी लगाया। उसने यह कदम किन कारणों से उठाया अभी पता नही लग सका। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील