रूई के गोदाम में लगी भीषण आग लाखों का माल जल कर राख

     जौनपुर।  जंघई बाजार में एक रुई के गोदाम में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से करीब दो लाख रुपए से अधिक का सामान जल कर राख हो गया है।
       उक्त बाजार में प्रिया साड़ी सेंटर की बड़ी दुकान है। दुकान पर कपड़े के अलावा रूई का थोक कारोबार होता है। आज सुबह 9.27 बजे  अचानक रुई की गोदाम से धुआं निकलने लगा।
जब तक लोग समझते गोदाम से आग की लपटे उठने लगी। भयावह आग से बाज़ारवासियों में अफरा तफरी मच गई।
दुकान से आग की लपटें देख लोग बाल्टी में पानी भरकर दौड़ पड़े किन्तु तेज लपटों एवं निकल रहे अंगारों के चलते कोई भी नजदीक जाने का साहस नही जुटा पा रहा था।
रुई में लगी आग इस तरह से बेकाबू और धधक धधक कर जल रही थी कि उस पर बाल्टी से फेंका जा रहा पानी ज्वलनशील का काम कर रहा था।
सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी जंघई अविनाश कुमार को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती व्यापारी का लाखों रुपये की रुई और कपड़े सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे।
पीड़ित व्यापारी धर्मराज ने बताया कि दो लाख से अधिक का रूई और कपड़ा जलकर नष्ट हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई