आसमान से बरसती आग झुलसने को मजबूर है बच्चे प्रशासन है बेखबर
जौनपुर। इस समय जहां चिलचिलाती धूप से भीषण तपिश है, वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरा जौनपुर शहर सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की चपेट में घिसट रहा हैं। ऐसे में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे जाम के बीच गर्मी विकास तपिश के चलते झुलसने को मजबूर हैं हालांकि जिला प्रशासन को इसकी चिंता नहीं है। बता दें कि इस समय भीषण गर्मी का पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इसके बावजूद नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी सहित अन्य छोटे एवं बड़े छात्र-छात्राओं का स्कूल भी खुला है। मजबूरी में पढ़ाई के लिये अभिभावक बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं। इस भीषण धूप में चुनाव दाद में खाज काम कर रही है। चुनाव के चलते लगने वाले जाम से बच्चों की तबियत खराब हो रही है। बता दें कि बीते सोमवार से लगातार भीषण गर्मी आग वर्षा रही है। चुनावी माहौल में जिला मुख्यालय से सटे दो-तीन जगहों पर पार्टी के हाई प्रोफाइल नेताओं के आने से भयानक जाम लग जा रहा है । इतना ही नहीं, प्रत्याशीयो द्वारा किया जाने वाला रोड शो गंभीर समस्या बना हुआ है। इससे छोटे बच्चे जाम के बीच गर्मी से झुलस रहे है, यही नहीं अधिकांश बच्चों के पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, नाक से खून आदि निकलने आदि की भी शिकायते मिल रही है । इससे अभिभावक खासे परेशान हैं। अभिभावकों सहित शिक्षकों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये गर्मी एवं चुनाव के चलते नेताओं के आगमन से होने वाले जाम को देखते हुये छोटे बच्चों के स्कूल को बंद करने की मांग किया है।
Comments
Post a Comment